
- योजनाबद्ध तरीके से कार्य कीजिए व कार्य कि शुरुआत तुरंत कीजिए।
- लक्ष्य निर्धारित करना होगा फिर पूरे मन से अपने आप को इसके लिए समर्पित करना होगा।
- अधिक धन कमाने के लिए अधिक से अधिक योग्य व अनुभवी लोगों के साथ सम्पर्क बनाएं।
- किसी का दिल मत दुखाईये सच बोलिए, सच बोलने का अहंकार नही साहस होना चाहिये।
- यदि आप अपनी गिनती भी धनी लोगों में करवाना चाहते हैं तो अपने समय की कद्र करना सीखिये।
- धन-कुबेर बनने के लिए हमेशा याद रखिए कि आज का काम कल पर मत छोडें, क्योंकि जो कार्य आप कल करना चाहते हैं उसमें से बहुत सा काम कभी हो ही नहीं पाता।
- जहां तक सम्भव हो अपनी रूचि का काम कीजिए, जब आप अपनी रूचि का काम करेंगें तो आप अधिक सफल होंगे।
- जब आप पूरे उत्साह्, धैर्य, लगन व निष्ठा से कोई भी काम करेंगें तो आप अवश्य कामयाब होंगे और आपको अमीर बनने से कोई रोक नहीं सकता
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें